UPSSSC PET 2025 Total Form fillup : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा PET परीक्षा 2025 हेतु आनलाइन आवेदन फार्म भरवाए जा रहे हैं। ऐसे में फार्म भर चुके बहुत सारे कंडीडेट यह जानने चाहते हैं कि अभी तक PET 2025 में कुल कितने फार्म भरें जा चुके हैं। आज के इस लेख में इसी विषय से संबंधित जानकारी मिलेगी इसलिए पूरा लेख ध्यान से पढ़ें।

UPSSSC द्वारा PET 2025 की परीक्षा हेतु आनलाइन आवेदन 14 मई 2025 से 17 जून 2025 तक मांगा गया है। जो भी छात्र हाईस्कूल या इसके समकक्ष परीक्षा पास कर चुके हैं और उनकी आयु 18 से 40 साल के बीच में है वो इसमें आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने हेतु एक फीस निर्धारित की गई है जोकि जनरल और ओबीसी वर्ग के कंडीडेट के लिए 185 रु , SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 95 रुपए और PH कंडीडेट के लिए 25 रुपए है।
आइए जानते हैं UPSSSC PET 2025 Total Form fillup के बारे में।
UPSSSC PET 2025 Total Form fillup
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 हेतु आवेदन करवाएं जा रहे हैं। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं। पिछले साल यानि 2024 में PET परीक्षा नहीं कराई गई थी इससे इस साल ज्यादा फार्म भरें जाएंगे।
वर्ष 2023 का देखा जाए तो लगभग 20 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन फार्म भरा था। चूंकि इस साल से PET परीक्षा का सार्टिफिकेट तीन साल के लिए मान्य होगा इसलिए इस साल ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन करेंगे। UPSSSC PET 2025 Total Form fillup की बात करें तो इस साल लगभग 30 लाख फार्म भरें जा सकते हैं। हालांकि अभी फार्म भरा जा रहा है तो एक्जेक्ट फार्म की संख्या के बारे में नहीं बताया जा सकता है।
जो छात्र अभी तक PET 2025 में आवेदन नहीं किए हैं वो जल्द ही UPSSSC की आफिशियल बेवसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर लें क्योंकि इससे उत्तर प्रदेश की कई भर्तियों में फार्म भरने का मौका मिलेगा। PET 2025 का सार्टिफिकेट ना होने पर UPSSSC द्वारा आयोजित नौकरी की परीक्षा से वंचित रह जाएंगे।
अन्य भी पढ़ें – CTET July 2025 Notification Updates, ऐसे कर पाएंगे आवेदन |
UPSSSC PET 2025 की परीक्षा कब तक होगी : PET 2025 Exam Date
पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड देखने के बाद यह जानकारी प्राप्त हुई है कि आवेदन करने की अंतिम तिथि से 50 से 75 दिनों के अंदर परीक्षा करा दी जाती है। इसलिए अनुमान है कि UPSSSC PET 2025 की परीक्षा अगस्त में कराई जा सकती है। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा हेतु फार्म भरने वाले सभी कंडीडेट अपनी तैयारी शुरू कर दें ताकि जब भी परीक्षा कराई जाए तब तक अच्छी तैयारी हो चुकी रहे। जिससे अच्छे अंक आ सके।

1 thought on “UPSSSC PET 2025 Total Form fillup : PET 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है”