UPSI 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके लिए आनलाइन आवेदन फार्म भराए जा रहे हैं। जो अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर चुके हैं वो यह जानने के इच्छुक होंगे कि UPSI 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है। जिससे उनके द्वारा कम्पटीशन का अंदाजा लगाया जा सके। आज के इस लेख में हम इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि कितना फार्म भरा गया है और कितना कम्पटीशन रहने वाला है। इसलिए पूरा लेख ध्यान से पढ़ें ताकि जानकारी मिल सके।
उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर के पदों हेतु आनलाइन आवेदन 12 अगस्त 2025 से शुरू किया गया है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। जो भी इच्छुक अभ्यर्थी है वो अपना आवेदन इन तिथियों के मध्य कर सकते हैं।

आइए विस्तार से जानते हैं कि अभी तक UPSI 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है और कितना हो सकता है तथा कम्पटीशन किस लेवल का रहने वाला है।
UPSI 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है :-
यूपी एसआई 2025 भर्ती में कुल 4543 पदों को भरा जाएगा जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पहला स्टेप आवेदन का करवाया जा रहा है। जो कंडीडेट अपना फार्म भर चुके हैं और यह जानना चाह रहे हैं कि कितना फार्म भरा गया है उनकी जानकारी के लिए बता दूं कि अभी तक जब यह पोस्ट लिखी जा रही है तब तक लगभग 7 लाख फार्म भरें जा चुके हैं और अभी एक सप्ताह का समय है आवेदन करने का तो अभी और भी फार्म भरें जाएंगे। इसलिए कुल भरें गये फार्मों की संख्या में अभी बढ़ोतरी होगी जोकि 10 लाख के आसपास रहने की संभावना है।
हालांकि सभी कंडीडेट को यह बता देना चाहता हूं कि यह कोई आफिशियल डाटा नहीं है यह एक अनुमानित संख्या है। आवेदन बंद होने के बाद यदि कोई आफिशियल डाटा आता है तो उसे इस लेख में अपडेट कर दिया जाएगा।
UPSI 2025 भर्ती में कितना कम्पटीशन रहने वाला है :-
यदि यूपी एसआई की इस भर्ती में कुल भरें गये फार्मों की संख्या दस लाख के आसपास रहती है तो कम्पटीशन भी ठीक ठाक रहने वाला है क्योंकि प्रति शीट पर लगभग 200 अभ्यर्थी रहने वाले हैं। इसलिए जो भी अभ्यर्थी आवेदन किए है वो मन लगाकर अच्छे से अपनी तैयारी करें।
अन्य भी पढ़ें – UPSSSC PET 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है |
पिछली भर्तियों का कम्पटीशन :-
पिछली भर्तियों में कम्पटीशन की बात कर लें तो 2017 वाली भर्ती में 3307 पदों के लिए लगभग 630926 फार्म भरें गये थे जिसमें प्रति शीट लगभग 190 कंडीडेट थे। इसके बाद 2021 वाली भर्ती में 9534 पदों के लिए लगभग 1230498 फार्म भरें गये थे जिसमें प्रति शीट लगभग 130 अभ्यर्थी थे।
नोट – इस लेख में दिया गया डाटा अनुमानित है इसे आफिशियल डाटा से मैच कर सकते हैं तथा अतिरिक्त जानकारी के लिए भर्ती बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं
