UPSI 2025 Form Correction : उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर के पदों हेतु जिन अभ्यर्थियों ने ओटीआर और आवेदन किया है। यदि उनके आवेदन फार्म में कोई त्रुटि हुई है तो वो उसे कैसे सुधार सकते हैं और किन किन डिटेल्स को संशोधित कर सकते हैं तथा किन किन डिटेल्स को संशोधित नहीं कर पाएंगे इन सबके बारे आज के इस लेख में जानकारी विस्तार से देने वाले हैं। जिन भी अभ्यर्थियों को अपने फार्म में संशोधन करना है वो इस लेख को ध्यान से पढ़ें ताकि सही सही फार्म में संशोधन कर पाएं।
यूपी एसआई के पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके लिए आनलाइन आवेदन 12 अगस्त से 11 सितंबर 2025 तक हुआ है। जो अभ्यर्थी स्नातक की डिग्री हासिल कर चुके थे वो इसमें आवेदन करने के पात्र थे। इसके बाद फार्म में हुई गलती को संशोधित करने का समय दिया गया है।

आइए विस्तार से जानते हैं कि UPSI 2025 Form Correction कैसे करें और किन-किन चीजों को सही कर सकते हैं तथा किन तिथियों के बीच सुधार कर सकते हैं।
UPSI 2025 Form Correction :-
यूपी सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों को भरने के लिए आनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए थे जिसकी अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 थी। आवेदन होना बंद होने के बाद जिन अभ्यर्थियों के फार्म में त्रुटि हुई है वो इंतजार कर रहे थे कि संशोधन के लिए कब तिथि जारी होगी। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए भर्ती बोर्ड द्वारा 12 सितंबर से 15 सितंबर तक समय दिया गया है ताकि वे अपने आवेदन फार्म में संशोधन कर सके और फार्म रिजेक्शन से बच सके।
भर्ती बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी द्वारा ओटीआर के समय दी गई जानकारी और फार्म भरते समय अपलोड की गई फोटो को चेंज नहीं कर सकते इसके अलावा अन्य जानकारी को संशोधित कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने फार्म में संशोधन कैसे कर सकते हैं इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी नीचे दी जा रही है।
यूपी एसआई के फार्म में संशोधन कैसे करें, स्टेप बाई स्टेप जानकारी :-
UPSI 2025 Form Correction के लिए अभ्यर्थी निम्न स्टेप्स को फालो कर सकते हैं और अपने गलत भरें गये डाटा को सुधार सकते हैं।
- सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट www.upprpb.in पर जाना है।
- इसके बाद लागिन करने के लिए तीन आप्शन मिलेंगे पहला Login With Account, दूसरा Login With Adhar ID, तीसरा Login With Digilocker, अभ्यर्थी को जो तरीका आसान लगे उससे लागिन कर लेना है।
- लागिन हो जाने के बाद Application History वाले आप्शन पर जाना है जिसके नीचे Modify का आप्शन देखने को मिलेगा, उस पर चले जाना है।
- इसके बाद Proceed वाले बटन पर क्लिक करने पर फोन नंबर और ईमेल आईडी दोनों पर ओटीपी जनरेट करना होगा फिर ओटीपी को भरकर Proceed वाले बटन पर क्लिक करना है।
- अब आवेदन फार्म खुल जाएगा और जो भी संशोधन करना है उसे कर सकते हैं।
- याद रहे कि अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, जेंडर, जन्मतिथि, कैटेगरी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अभ्यर्थी की फोटो में सभी जानकारी को संशोधित नहीं कर पाएंगे।
- फार्म में संशोधन करने के बाद ओटीपी द्वारा वेरीफाई कर देना है। इस प्रकार से संशोधन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
अन्य भी पढ़ें – PET 2025 Safe Score | लेखपाल, भीडीओ एवं अन्य वैकेंसी के लिए कितना नम्बर लाना सही है |
नोट – सभी अभ्यर्थी अच्छे से ध्यानपूर्वक अपने ऐप्लिकेशन फॉर्म को देख लें यदि उसमें गलती है और संशोधित करने योग्य है तो संशोधित कर लें। फाइनल सबमिट करने तथा वेरिफिकेशन से पहले अच्छी तरह से एक बार फिर से मिलान जरुर कर लें। क्योंकि इसके बाद फार्म में करेक्शन के लिए कोई मौका नहीं दिया जाएगा।
