UPI Payment Without Internet in 2025 : अब बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट ऐसे कर सकते हैं

UPI Payment Without Internet : आज के समय में आनलाइन पेमेंट करना एक सरल पेमेंट बन गया है। कहीं भी कुछ भी खरीदिए और फोन निकालिए पेमेंट कर दीजिए , जेब में पैसे देखने की जरूरत भी नहीं पड़ती। आनलाइन पेमेंट सिस्टम को और मोबाइल से पेमेंट करने को बढ़ावा देने के लिए आसान से आसान तरीके लाए जा रहे हैं। इसी बीच एक और तरीका आ गया है जिसमें पेमेंट करने के लिए आपके फोन में इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

UPI Payment Without Internet | बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट कैसे करें

अब आपके पास यदि एंड्रॉयड स्मार्टफोन फोन या बड़ा फोन नहीं है फिर भी आप यूपीआई पेमेंट आसानी से कर सकते हैं। अपने कीपैड या छोटे फोन से भी आनलाइन पैसे भेज सकते हैं। UPI Payment Without Internet से करने के लिए आपको क्या करना होगा उसके बारे में इस लेख में जानकारी दी गई है।

UPI Payment Without Internet : बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट :-

कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर इंटरनेट की उपलब्धता नहीं है और कई जगहों पर इंटरनेट बहुत कम चलता है जिससे आनलाइन पेमेंट करने में दिक्कत आती है। पेमेंट या तो नहीं हो पाती है या बीच में रुक जाती है जिससे पेमेंट करने वाले व्यक्ति को बहुत परेशानी होती है और सही समय पर पैसा नहीं पहुंच पाता है। इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए NPCI ने यह नया सिस्टम लाया गया है। जिसमें यूएसएसडी कोड के जरिए बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

अन्य भी पढ़ें – India Post GDS 4th merit list में अपना नाम ऐसे करें चेक |

बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट के फायदे :-

  • ऐसे क्षेत्रों में जहां इंटरनेट की सुविधा कम है या नहीं है वहां पर आसानी से यूपीआई पेमेंट हो सकेगा।
  • छोटे फोन या कीपैड फोन से भी आसानी से पेमेंट कर पाएंगे इसके लिए बड़े फोन की आवश्यकता नहीं रहेगी।
  • 24 घंटे में कभी भी कहीं से भी ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।
  • इससे पेमेंट करने पर किसी ऐप की आवश्यकता नहीं होगी।
  • जेब में पैसे ना होने पर भी कोई भी आवश्यक सामान खरीद पाएंगे।
  • इंटरनेट की वजह से होने वाली पेमेंट फेल की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

इन बातों का रखें ध्यान :-

  • आफलाइन पेमेंट करते समय हमेशा सही USSD कोड *99# का ही उपयोग करें।
  • आप जिस फोन नंबर से पेमेंट करने वाले है उसे जरूर चेक कर लें कि आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा है कि नहीं।
  • अपनी सेट की गई यूपीआई पिन किसी अन्य को ना बताए।
  • जिसको पैसा भेज रहे हैं उनका नंबर या यूपीआई आईडी पैसे भेजने से पहले एक बार जरूर चेक कर लें।

आफलाइन यूपीआई से कितना पेमेंट कर सकते हैं :-

USSD कोड *99# के जरिए आफलाइन यूपीआई से अभी 5000 रुपए तक का पेमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा पैसे रिसीव रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं।

बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट कैसे करें | USSD code *99# से पेमेंट कैसे करें :-

USSD कोड *99# द्वारा आफलाइन यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन आफ़ इंडिया ( NPCI ) ने शुरू की है। इसके द्वारा पेमेंट करने हेतु निम्न स्टेप्स फालो करने होंगे।

  • UPI Payment Without Internet से करने के लिए सबसे पहले बैंक में रजिस्टर अपने मोबाइल नंबर से *99# डायल करें।
  • फिर आपको कई आप्शन दिखेंगे उसमें से भुगतान या Send money वाले आप्शन पर जाना है।
  • जिसको पैसा भेजना है उसका नंबर या यूपीआई आईडी या बैंक खाता नंबर डाले।
  • जितना पैसा भेजना है वह अमाउंट डालें।
  • इसके बाद यूपीआई पिन डालें और पेमेंट कंफर्म करें।

हम आशा करते UPI Payment Without Internet के सम्बन्ध में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यह आपके लिए हेल्पफुल होगी।

नोट – इस लेख में दी गई जानकारी केवल नालेज के उद्देश्य से दी गई है कोई भी पेमेंट करने से पहले सही कोड और आफिशियल जानकारी जरुर लें।

Leave a Comment