RRB ALP CBT 2 Result 2025 कब तक आएगा | रेलवे एएलपी सीबीटी 2 का रिजल्ट कब जारी होगा

RRB ALP CBT 2 Result 2025 कब तक आएगा : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट की सीबीटी 2 परीक्षा सम्पन्न कराई जा चुकी है। और इसकी आंसर की भी दो दिनों में जारी हो सकती है। इसके बाद बारी आती इसके रिजल्ट की कब तक घोषित किया जाएगा। आज़ के इस लेख में इसी के बारे में जानकारी दी गई है पूरा लेख पढ़िए ताकि रिजल्ट से सम्बंधित कुछ जानकारी मिल सके।

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट हेतु वैकेंसी जनवरी 2024 में निकाली गई थी। जिसके लिए आनलाइन आवेदन 20/01/2024 से 19/02/2024 तक किया गया था। इसके बाद इसकी सीबीटी 1 की परीक्षा 25 से 29 नवंबर 2024 के बीच कराईं गई तथा इसकी आंसर की 05/12/2024 को जारी की गई थी। इसके बाद इसकी सीबीटी 2 परीक्षा 2 से 6 मई 2025 के बीच कराई गई। जिसकी आंसर-की 8 मई को जारी की गई।

RRB ALP CBT 2 Result 2025 कब तक आएगा | RRB ALP CBT 2 Result Date 2025

आइए विस्तार से जानते हैं कि RRB ALP CBT 2 Result 2025 कब तक आएगा और साइको परीक्षा कब तक होगी।

RRB ALP CBT 2 Result 2025 कब तक आएगा

RRB असिस्टेंट लोको पायलट के 18799 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया 2024 से शुरू किया था। जिसके लिए सीबीटी 1 और सीबीटी 2 परीक्षा सम्पन्न कराई जा चुकी है। अब जो छात्र सीबीटी 2 परीक्षा दिए हुए हैं और इसके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनको बता दें कि ALP की सीबीटी 2 परीक्षा का रिजल्ट जून महीने के अंत जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने की कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है। हालांकि अभी तक रिजल्ट घोषित करने से संबंधित तिथि के बारे में रेलवे भर्ती बोर्ड ने कोई आफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी महीने में रिजल्ट जारी हो सकता है।

पिछली भर्तियों का देखा जाए तो रिजल्ट परीक्षा तिथि के एक महीने के बाद जारी किया गया था इसी से अनुमान है इस बार भी एक महीने के बाद रिजल्ट जारी हो सकता है।

अन्य भी पढ़ें – JAC Class 12th arts Result 2025 ऐसे करें चेक एवं डाउनलोड |

RRB ALP की साइको परीक्षा कब होगी ?

रेलवे एएलपी की साइको परीक्षा सीबीटी 2 रिजल्ट जारी होने के बाद कराई जाएगी। 2019 की ALP भर्ती में सीबीटी 2 परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के लगभग एक महीने बाद साइको परीक्षा कराई जाएगी। इस बार जून के अंत तक रिजल्ट जारी हो सकता है और इसके बाद जुलाई अंत तक साइको परीक्षा कराई जा सकती है। साइको परीक्षा हेतु तिथि रेलवे भर्ती बोर्ड की आफिशियल बेवसाइट www.rrbapply.gov.in पर जारी की जाएगी। अतः सभी कंडीडेट को सलाह दी जाती है कि रेलवे की आफिशियल बेवसाइट को नियमित चेक करते रहे ताकि सही जानकारी सही समय पर मिल सके।

प्रश्न – RRB ALP CBT 2 Result 2025 कब तक आएगा ?

उत्तर – रेलवे एएलपी सीबीटी 2 परीक्षा का रिजल्ट जून महीने के अंत तक जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी भर्ती बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित करने की तिथि की जानकारी नहीं दी गई है।

2 thoughts on “RRB ALP CBT 2 Result 2025 कब तक आएगा | रेलवे एएलपी सीबीटी 2 का रिजल्ट कब जारी होगा”

Leave a Comment