Railway ALP Facilities : रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट को मिलती हैं ये 18 सुविधाएं

Railway ALP Facilities : दोस्तों अगर आप का भी सपना है ट्रेन चलाने का और रेलवे में नौकरी करने का तो आप असिस्टेंट लोको पायलट के पद हेतु आवेदन करके और सारी परीक्षाएं पास करके ट्रेन चालक बन सकते हैं। ट्रेन चलाने वाले अर्थात असिस्टेंट लोको पायलट और लोको पायलट को रेलवे की तरफ से 18 से अधिक सुविधाएं दी जाती है। जिनके बारे में आगे इसी लेख में एक एक करके जानकारी मिलेगी।

यदि आप भी लोको पायलट की तैयारी कर रहे हैं या परीक्षा दिए हुए हैं या फिर आप सिलेक्ट हो चुके हैं तो आपको रेलवे द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे जानना बहुत जरूरी है ताकि उसका लाभ ले सकें। वे कौन कौन सी सुविधाएं ( Railway ALP Facilities ) हैं जो रेलवे एक असिस्टेंट लोको पायलट को देती है उनके बारे में जानने हेतु पूरा लेख ध्यान से पढ़ें।

Railway ALP Facilities | रेलवे में लोको पायलट को कौन कौन सी सुविधाएं मिलती है

Railway ALP Facilities

रेलवे अपने कर्मचारियों को सभी जरुरी सुविधाएं प्रदान करती है जिससे कर्मचारी पूरे मन और ध्यान से अपना काम कर सके। रेलवे एएलपी को कई सुविधाएं जैसे सैलरी, एलाउंस, फ्री ट्रेन पास, ड्रेस हेतु पैसे, कई तरह की छुट्टियां, त्योहार पर बोनस, फ्री मेडिकल, और डेथ होने पर पत्नी या बच्चे को नौकरी देती है।

आइए सभी रेलवे सुविधाओं ( Railway ALP Facilities ) को एक एक करके विस्तार से जानते हैं।

पैसे से सम्बंधित सुविधाएं

1. सैलरी – जब असिस्टेंट लोको पायलट रेलवे में ज्वाइन करता है तब उसे 50000+ रुपए महीने की सैलरी मिलती है। यह सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है यह एलाउंस पर निर्भर करती है। जैसे की नाइट ड्यूटी का और जितने किलोमीटर ट्रेन चलाते हैं उसका एलाउंस मिलता है।

2. लोन सुविधा – यदि आप कोई लोन जैसे पर्सनल लोन, होम लोन या अन्य लोन लेना चाहते हैं तो वो रेलवे एम्पलाईज को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा बिना किसी मजबूत गारंटी के आसानी से एक से दो दिन में मिल जाता है।

3. HRA ( House Rent Allowance ) – वैसे तो रेलवे अपने कर्मचारियों को आवास प्रदान करती है लेकिन यदि आप सरकारी आवास नहीं लेना चाहते हैं या आपको आवास नहीं मिलता है तो आपको HRA दिया जाता है। जो ड्यूटी शहर के अनुसार सैलरी का 30% , 20% या 10% हो सकता है।

4. ड्रेस भत्ता – नये ड्रेस लेने के लिए ड्रेस भत्ता के रुप में हर साल पांच हजार रुपए दिए जाते हैं।

5. दिवाली बोनस – हर साल दिवाली के पहले दिवाली बोनस के रूप में लगभग 18 हजार रूपए दिए जाते हैं।

6. चाइल्ड एजुकेशन भत्ता – चाइल्ड एजुकेशन भत्ता बच्चों को पढ़ाने के लिए दिया जाता है यह केवल दो बच्चों तक ही दिया जाता है। प्ले स्कूल से लेकर कक्षा 12 तक प्रतिवर्ष 27 हजार रुपए प्रति बच्चा के हिसाब से दिया जाता है।

यात्रा से सम्बंधित सुविधाएं

7. फ्री यात्रा पास – रेलवे द्वारा कर्मचारी का एक पास बनाया जाता है जिससे वो कहीं जाना चाहे तो फ्री में जा सकता है। इस पास में पत्नी का नाम, बच्चों का नाम और यदि पिता नहीं हैं माता जी है और पेंशन नहीं पाती है तो उनका नाम इसमें जोड़ा जाएगा। यह पास थर्ड एसी कोच का होता है और यह सर्विस के पांच साल तक केवल एक पास एक साल में मिलता है उसके बाद तीन पास मिलते हैं।

8. PTO पास – जब फ्री पास खत्म हो जाता है तब यह पास मिलता है जिसमें टिकट किराए का 1/3 हिस्सा ही देना होता है।

9. ड्यूटी के लिए स्पेशल पास – यदि आप ट्रेन लेकर कहीं जाते हैं और वहां से ट्रेन लेकर नहीं आना होता है या अन्य जगह पर वापस आना होता है तब यह पास दिया जाता है। इसमें यदि ट्रेन में एसी कोच में सीट खाली है तो उसे दी जाती है नहीं तो इंजन या ट्रेन मैनेजर के डिब्बे में बैठ कर आना होता है।

छुट्टियों से सम्बंधित सुविधाएं

10. मातृत्व अवकाश ( Maternity leave )– यह अवकाश महिला कर्मचारियों के लिए होता है जब वो मां बनने वाली होती है। बच्चे के जन्म के छः महीने पहले और छः महीने बाद तक के बीच में छ: महीने की छुट्टी ले सकती।

11. चाइल्ड केयर लीव – बच्चे की देखभाल करने के लिए यह लीव दी जाती है। बच्चे के 18 वर्ष होने तक 2 साल की लीव ले सकती है। पहले वर्ष फुल सैलरी मिलती है और दूसरे साल में 80% सैलरी दी जाती है।

12. पितृत्व अवकाश ( Paternity leave ) – पुरुष कर्मचारियों के लिए यह लीव होती है। यह तब मिलती है जब वो पिता बनने वाले होते हैं। बच्चे के जन्म से छः महीने पहले और छः महीने बाद तक के बीच में 15 दिन की लीव ले सकते हैं।

13. EL & CL ( Earn leave & Casual Leave ) – यह लीव सभी कर्मचारियों को दी जाती है। एक साल में 30 EL और 10 CL दी जाती है। पूरे सर्विस पीरियड में 300 EL इकट्ठा होने पर इसके बदले अलग से पैसा दिया जाता है।

अन्य भी पढ़ें – AIIMS BSc Nursing Result 2025 ऐसे करें चेक एवं डाउनलोड |

अन्य सुविधाएं

14. सीयूजी सिम की सुविधा – Railway ALP Facilities के अन्तर्गत एक यह भी सुविधा रेलवे द्वारा अपने कर्मचारियों को दी जाती है जिसमें एक सीयूजी सिम कार्ड दिया जाता है जिसके रिचार्ज का खर्च रेलवे स्वयं उठाती है।

15. वातानुकूलित विश्राम गृह – जब आप किसी स्टेशन पर ट्रेन लेकर जाते हैं और आपको वहां पर दूसरी ट्रेन लाने के लिए रुकना पड़ता है तो आपको आराम करने हेतु एसी युक्त विश्राम गृह दिया जाता है और 5 रुपए में अनलिमिटेड खाना मिलता है।

16. खेलने की सुविधा – यदि आप कोई गेम खेलना जानते हैं तो रेलवे आपको खेलने का मौका देती है। आप खेल में भाग ले सकते हैं।

17. मेडिकल में अनफिट होने पर – रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की ज्वाइनिंग के बाद भी समय समय पर मेडिकल टेस्ट होता है। यदि किसी कारणवश आप मेडिकल में अनफिट हो जाते हैं तो आपको निकाला नहीं जाएगा बल्कि आपकी फिटनेस के अनुसार किसी अन्य पद पर पोस्टिंग कर दी जाएगी।

18. डेथ होने पर सुविधाएं – यदि किसी कारणवश कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उनकी पत्नी या बच्चे को योग्यता के अनुसार ग्रुप सी या ग्रुप डी की नौकरी दी जाती है।

हम आशा करते हैं कि Railway ALP Facilities के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, यदि पसंद आई हो तो कमेंट करके जरूर बतायें। अगर आप रेलवे में लोको पायलट बनना चाहते हैं तो आप RRB ALP की वैकेंसी में फार्म भरकर, परिक्षाएं उत्तीर्ण करके बन सकते हैं।

2 thoughts on “Railway ALP Facilities : रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट को मिलती हैं ये 18 सुविधाएं”

Leave a Comment