RAILTEL Bharti 2025 का फार्म कैसे भरें | How to fill up RAILTEL vacancy form 2025

RAILTEL Bharti 2025 का फार्म कैसे भरें : रेलटेल कार्पोरेशन के टेक्निकल, मार्केटिंग और फाइनेंस डिपार्टमेंट में भर्ती निकाली गई है। जो भी कंडीडेट इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं और इसमें नौकरी करने के इच्छुक हैं वो अपना आनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं। आज के इस लेख में हम इसी के बारे मे जानकारी देने वाले है कि RAILTEL Bharti 2025 का फार्म कैसे भरें ताकि कोई ग़लती ना हो और फार्म रिजेक्ट ना हो।

RAILTEL Corporation में डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के कुल 48 पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें आवेदन 31 मई 2025 से प्रारंभ हो चुका है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते वो तय तिथि के भीतर अपना आवेदन कर सकते हैं।

RAILTEL Bharti 2025 का फार्म कैसे भरें। How to fill up RAILTEL Bharti 2025 form

आइए विस्तार से जानते हैं कि बिना कोई ग़लती किए RAILTEL Bharti 2025 का फार्म कैसे भरें।

RAILTEL Bharti 2025 Overview :-

विभागRAILTEL Corporation
कुल पद48
पदनामडिप्टी मैनेजर / असिस्टेंट मैनेजर
आवेदन की तिथि 31/05/2025 -30/06/2025
आफिशियल बेवसाइट www.railtel.in

अन्य भी पढ़ें – बिहार पुलिस इंफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर का फार्म मोबाइल से कैसे भरें |

RAILTEL Bharti 2025 का फार्म कैसे भरें :-

रेलटेल भर्ती में आवेदन अपने मोबाइल से करने के लिए निम्न स्टेप्स फालो करें –

  • सबसे पहले अपने फोन में क्रोम ब्राउजर को डेस्कटॉप मोड़ में खोले।
  • इसके बाद रेलटेल कार्पोरेशन की आफिशियल बेवसाइट www.railtel.in पर जाएं।
  • फिर Current Job Opening वाले आप्शन पर जाएं। इसके नीचे click here to apply वाले आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्टर वाले आप्शन पर क्लिक करें और पोस्ट नाम, कंडीडेट का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर जनरेट ओटीपी वाले आप्शन पर क्लिक करें। फिर ओटीपी वेरीफाई करके चेक बाक्स पर चेक करके कैप्चा कोड डालकर रिवेरीफाई वाले आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक बार फिर से सारी डिटेल्स चेक करके सबमिट कर दें।
  • फिर Go to Application वाले आप्शन पर जाएं और अपना जन्मतिथि, कैटेगरी, माता पिता का नाम, टेस्ट सिटी चूज करें और रीजन प्रिफरेंस भरकर Save & Next वाले आप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना पूरा पता डालकर सेव एंड नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
  • अपने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट , डिप्लोमा और अन्य आवश्यक योग्यता की डिटेल्स को सही सही भरें।
  • इसके बाद अपना पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और अंगूठे का निशान अपलोड करें और पेमेंट का माध्यम चुनें तथा डिक्लेरेशन को चेक करके कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
  • पेमेंट सफल होने के बाद ऐप्लिकेशन फॉर्म कंप्लीट हो जाएगा। इसे प्रिंट करके रख लें।
आवेदन करने हेतुयहा क्लिक करें

1 thought on “RAILTEL Bharti 2025 का फार्म कैसे भरें | How to fill up RAILTEL vacancy form 2025”

Leave a Comment