CSIR NAL Recruitment 2025 : आईटीआई पास छात्रों के लिए नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेटरी में नौकरी करने का सुनहरा मौका

CSIR NAL Recruitment 2025 : वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद ( CSIR ) द्वारा राष्ट्रीय वांतरिक्ष प्रयोगशाला ( NAL ) में आईटीआई पास छात्रों के लिए भर्ती निकाली गई है। जो भी कंडीडेट इसमें नौकरी करने के लिए इच्छुक हो वो अपना आवेदन फार्म तय तिथि के भीतर भर दें। इस भर्ती में आवेदन करने हेतु क्या योग्यता होनी चाहिए, आयु सीमा क्या होनी चाहिए, चयन प्रक्रिया क्या होगी और आवेदन कैसे कर पाएंगे इन सभी के बारे में इस लेख में जानकारी मिलेगी। विस्तृत जानकारी पाने के लिए पूरा लेख ध्यान से पढ़ें।

CSIR NAL Recruitment 2025 | आवेदन कैसे करें

CSIR NAL Recruitment 2025

काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ( CSIR ) द्वारा नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेटरी ( NAL ) में टेक्नीशियन -1 के 86 पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए नोटिफिकेशन 6 जून को जारी कर दिया गया है और आनलाइन आवेदन 6 जून 2025 से प्रारंभ हो चुका है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं योग्य कंडीडेट अपना आवेदन इन तिथियों के बीच कर सकते हैं।

Department CSIR NAL
Post NameTechnician-1
Total Post 86
Date of Application06/06/2025 – 10/07/2025
Official Websitewww.nal.res.in

आयु सीमा क्या होनी चाहिए ?

इस वैकेंसी में आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा नियमानुसार आयु में छूट भी प्रदान की जाएगी। ओबीसी कंडीडेट को 3 वर्ष और SC/ ST कंडीडेट को 5 वर्ष की छुट अधिकतम आयु में दी जाएगी।

आवेदन शुल्क क्या लगेगी ?

जनरल तथा ओबीसी कैटेगरी के कंडीडेट के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क तथा SC/ST/PwBD/ Women/Ex Service man के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगी।

योग्यता क्या होनी चाहिए ?

CSIR NAL Recruitment 2025 में आवेदन करने हेतु 55% अंक के साथ 10वीं कक्षा पास होना चाहिए तथा किसी नेशनल या स्टेट के मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई पास होना जरूरी है। जो कंडीडेट आईटीआई निम्नलिखित ट्रेड में से किसी से किए हैं वो आवेदन कर सकते हैं।

  • फिटर
  • इलेक्ट्रीकल
  • वेल्डर
  • टर्नर
  • मैकेनिस्ट
  • इनफार्मेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटीनेंस
  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंट्स
  • मैकेनिकल
  • ड्राफ्ट्समैन
  • लैबोरेट्री असिस्टेंट
  • इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक
  • कम्प्यूटर साइंस या COPA
  • इलेक्ट्रोप्लाटर
  • मोटर मैकेनिक
  • पेंटर
  • सीट मेटल
  • हाउस कीपर
  • कैटरिंग एवं हास्पिटैलिटी असिस्टेंट
  • एक्स रे टेक्नीशियन
  • फिजियोथेरेपी
  • क्लीनिकल या मेडिकल लैब टेक्नीशियन

चयन प्रक्रिया ( Selection Procedure)

इस भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया दो स्टेज में पूरी कराई जाएगी।

स्टेज -I ( Trade Test ) :- पहले स्टेज में ट्रेड टेस्ट कराया जाएगा। कंडीडेट जिस ट्रेड से अपना आवेदन किए होंगे उन्हें उसी ट्रेड से सम्बंधित परीक्षा देनी होगी।

स्टेज -II ( Competitive Written Exam ) :- जो कंडीडेट पहले स्टेज में पास हो जाएंगे उनको स्टेज 2 की परीक्षा देनी होगी। जिसमें कम्पटेटिव परीक्षा के सवाल पूछे जाएंगे। इसमें 150 प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

अन्य भी पढ़ें – MPPSC Transport SI Bharti 2025 , जल्दी करें आवेदन |

CSIR NAL Recruitment 2025 में आवेदन कैसे करें

इस भर्ती में जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वो निम्न स्टेप्स फालो करके अपना आवेदन फार्म भर सकते हैं।

  • सबसे पहले नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेटरी की आफिशियल बेवसाइट www.nal.res.in पर जाना है।
  • होमपेज पर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो CSIR NAL Recruitment 2025 से सम्बंधित नोटिफिकेशन का फोटो दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नोटिफिकेशन वाले लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है और अच्छे से पढ़ लेना है।
  • इसके बाद नोटिफिकेशन लिंक के नीचे ही Apply करने के लिंक का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा उसमे सबसे नीचे चले जाना है तब Apply now का आप्शन दिखेगा उस पर जैसे ही क्लिक करेंगे रजिस्ट्रेशन करने का पेज खुलेगा।
  • अब अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कम्पलीट कर लेना है।
  • इसके बाद अपनी लागिन डिटेल्स से साइन-इन कर लेना है और फार्म के बाकी स्टेप्स को पूरा करना है।
  • आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना है।
  • फिर फीस का भुगतान करके ( यदि आवश्यक हो ) फाइनल सबमिट कर देना है। और ऐप्लिकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर रख लेना है।

1 thought on “CSIR NAL Recruitment 2025 : आईटीआई पास छात्रों के लिए नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेटरी में नौकरी करने का सुनहरा मौका”

Leave a Comment