Bihar Enforcement SI 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है | BPSSC Enforcement SI Total Form fillup 2025

Bihar Enforcement SI 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा बिहार में इंफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर के पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए आनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित कर दिए गए हैं और हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन करना शुरू भी कर दिया है। जो अभ्यर्थी अपना आवेदन कर चुके हैं वो ये जानने के इच्छुक जरुर होंगे की अभी तक इस भर्ती हेतु कितने फार्म भरें जा चुके हैं। आज के इस लेख में इसी से सम्बंधित जानकारी विस्तार से मिलेगी।

Bihar Enforcement SI 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है | BPSSC Enforcement SI Vacancy total form fillup 2025

BPSSC Enforcement SI Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन मई 2025 में जारी किया गया था। और इसके लिए आनलाइन आवेदन फार्म 30 मई से भरना प्रारंभ हो चुका है और आवेदन 30 जून 2025 तक होगा। जो भी कंडीडेट योग्यता रखते हैं वो आवेदन कर सकते हैं।

आइए विस्तार से जानते हैं कि Bihar Enforcement SI 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है।

Bihar Enforcement SI 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा बिहार में इंफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर के 33 पदों हेतु भर्ती आनलाइन आवेदन फार्म भरवाए जा रहें हैं। इस भर्ती हेतु अभी तक भरे गये फार्मों की संख्या की बात करें तो आज यानि 17 जून तक कुल लगभग 27 हजार फार्म भरें जा चुके हैं। चुंकि अभी 30 जून तक फार्म भरें जाएंगे तो कुल फार्मों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इतने दिनों में भरें गये कुल फार्मों की संख्या से अभ्यर्थी अनुमान लगा सकते हैं कि कितना कम्पटीशन होंने वाला है।

इस बेरोज़गारी के दौर में पदों की संख्या चाहे कम हो या ज्यादा लेकिन आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। जो अभ्यर्थी तैयारी कर रहे हैं वो बस इतना सोचते हैं कि कहीं बस नौकरी मिल जाए। इसलिए वो सभी भर्तियों में आवेदन करते रहते हैं जिससे आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ जाती है।

आयोग द्वारा कुल भरें गये फार्मों की संख्या के बारे में जानकारी आवेदन की अंतिम तिथि के बाद ही दी जा सकती है। इसलिए तब तक इंतजार कर लें ताकि फार्मों की एक्जेक्ट संख्या के बारे में जानकारी मिल सके। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार इस भर्ती में कुल लगभग 40 हजार फार्म भरें जा सकते हैं। लेकिन इसका कंफर्मेशन आफिशियल बेवसाइट पर इससे संबंधित दी गई जानकारी से ही हो पाएगा।

अन्य भी पढ़ें – UPSSSC PET 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है| UPSSSC PET 2025 Total Form fillup |

नोट – इस लेख में Bihar Enforcement SI 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है से सम्बंधित दी गई जानकारी अनुमानित है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इससे संबंधित जानकारी के लिए आयोग की आफिशियल बेवसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जरूर विजिट करें।

Leave a Comment