यूपी सूक्ष्म उद्यम सखी भर्ती 2025 : जो महिलाएं नौकरी करना चाहती है उनके लिए उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सूक्ष्म उद्यम सखी के पद के लिए भर्ती निकाली गई है। इसमें आवेदन करने के लिए आयु कितनी होनी चाहिए, योग्यता क्या होनी चाहिए और आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी इसी लेख में आगे दी गई है इसलिए पूरा लेख ध्यान से पढ़ें ताकि योग्य महिला अपना आवेदन फार्म भर सके।

यूपी सूक्ष्म उद्यम सखी भर्ती 2025
यूपी ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कई जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में गैर कृषि उद्यम की स्थापना एवं उनके विकास के लिए सूक्ष्म उद्यम सखी का चयन किया जाएगा। जों भी महिला आवेदन करना चाहती है वो तय समय के भीतर अपना आवेदन फार्म भर कर जमा कर सकती है।
| कार्यालय | यूपी ग्रामीण आजीविका मिशन |
| पद का नाम | सूक्ष्म उद्यम सखी |
| आवेदन की तिथि | 31/05/2025 – 06/06/2025 |
| आवेदन का मोड | आफलाइन |
| आफिशियल बेवसाइट | srlm.up.gov.in |
आयू सीमा
यूपी सूक्ष्म उद्यम सखी भर्ती 2025 में आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
योग्यता क्या होनी चाहिए ?
- आवेदन करने वाली महिला कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
- आवेदिका पंचसूत्र का पालन करने वाले स्वयं सहायता समूह की सदस्य होनी चाहिए।
- सामान्य अंकगणित का ज्ञान होना चाहिए।
- किसी अन्य कैडर के रूप में काम ना कर रही हो।
- आवेदन करने वाली महिला अपने जनपद में तथा जनपद के बाहर काम करने एवं प्रशिक्षण के लिए जाने में रुचि रखती हो।
- आवेदिका के पास एक एंड्रॉयड फोन होना जरूरी है और उसे अच्छे से चलाना आता हो।
- किसी भी समुदाय से संवाद करने में निपुण होनी चाहिए।
- आवेदिका किसी तरह का भेदभाव ना रखती हो जैसे जाति , रंग, धर्म और क्षेत्र।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 10वी कक्षा की मार्कशीट सार्टिफिकेट
- 12वी कक्षा की मार्कशीट सार्टिफिकेट
कार्य आधारित मानदेय
किए गये कार्य के आधार पर 2000 रुपए से 2800 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
आवेदन फार्म कहां से प्राप्त करें और कहां जमा करें
यूपी सूक्ष्म उद्यम सखी भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदन फार्म सम्बंधित संकुल स्तरीय संघ कार्यालय से या सम्बंधित विकास खंड के एन०आर०एल०एम० कार्यालय से प्राप्त करके भरकर और आवश्यक दस्तावेज की प्रति लगाकर इसी कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
इस भर्ती में लखनऊ जनपद में 116 पद , बलरामपुर में 144 पद और रायबरेली में 288 पदों को भरा जाएगा।
अन्य भी पढ़ें – IGNOU Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें |
यूपी सूक्ष्म उद्यम सखी भर्ती 2025 के चयन प्रक्रिया से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए सम्बंधित ब्लाक मिशन प्रबंधन इकाई कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।

2 thoughts on “यूपी सूक्ष्म उद्यम सखी भर्ती 2025 | महिलाओं को नौकरी करने का सुनहरा मौका, जल्दी से करें आवेदन”