बिहार आफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है | Bihar Office Attendant Vacancy 2025 Total Form Fillup

बिहार आफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है : बिहार में आफिस अटेंडेंट के 3727 पदों हेतु भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आनलाइन आवेदन फार्म भरें जा रहे हैं। जो भी अभ्यर्थी हाईस्कूल पास है और इच्छुक हैं वो इसमें आवेदन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी अपना आवेदन फार्म भर चुके हैं और यह जानने के इच्छुक हैं कि उनके साथ साथ अन्य कितने अभ्यर्थियों ने इसमें अभी तक आवेदन कर चुके हैं तो वो इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि जानकारी मिल सके। क्योंकि इस लेख में हम इसी के बारे में बताने वाले हैं कि बिहार आफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है।

Bihar BSSC Office Attendant Vacancy 2025 हेतु आनलाइन आवेदन करने की तिथि 25 अगस्त 2025 से 24 सितंबर 2025 तक निर्धारित की गई है। जिसके भीतर अभ्यर्थियों को अपना आवेदन फार्म आनलाइन माध्यम से सबमिट करना है। कोई भी इन तिथियों के बाद आवेदन नहीं कर पाएंगे।

बिहार आफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है | Bihar BSSC Office Attendant Vacancy Total Form Fillup 2025

आइए विस्तार पूर्वक जानते हैं कि बिहार आफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है अभी तक और कितने भरें जा सकते हैं।

बिहार आफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है :-

बिहार स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड द्वारा आफिस अटेंडेंट के 3727 पदों हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके पूरा होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अपना आवेदन किए हुए हैं वो यह जानना चाहते हैं कि अभी तक कितने फार्म भरें गये है। तो ऐसे अभ्यर्थियों को बताना चाहता हूं अभी तक लगभग साढ़े नौ लाख फार्म भरें जा चुके है और अभी कुछ दिन और आवेदन होगा जिससे कुल आवेदन की संख्या में बढ़ोतरी होगी। यह संख्या अनुमानित है क्योंकि अभी तक इससे संबंधित कोई आफिशियल डाटा नहीं प्राप्त हुआ है।

जब आवेदन होना पूरी तरह से बंद हो जाएगा और फीस पेमेंट की अंतिम तिथि बीत जाएगी तब इसमें भरें गये कुल फार्मों की संख्या का सही डाटा दिया जा सकेगा। चुकी यह भर्ती हाईस्कूल से है तो इसमें आवेदन अच्छे खासे तो होंगे ही क्योंकि आज के समय में हर अभ्यर्थी चाहता है कि उसे नौकरी मिल जाए।

अन्य भी पढ़ें – MP Police Vacancy 2025 का फार्म मोबाइल से कैसे भरें |

नोट – इस लेख में बिहार आफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है से सम्बंधित दी गई संख्या अनुमानित है क्योंकि अभी भर्ती आयोग द्वारा कोई जानकारी इस विषय में नहीं दी गई है। जैसे ही आवेदन होना बंद होगा तब हो सकता है कि भर्ती आयोग द्वारा इससे संबंधित आफिशियल जानकारी साझा की जाए। इसलिए अभ्यर्थी आयोग की आफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहे।

Leave a Comment