RPSC 1st Grade Bharti 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है | RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2025 Total Form Fillup

RPSC 1st Grade Bharti 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है : राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर वैकेंसी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर थी जो कि अब बीत चुकी है अर्थात अब इसमें आवेदन होना बंद हो गया है। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों का पहला सवाल यही रहता है कि जिस भर्ती में उन्होंने आवेदन किया है उसमें कुल कितने आवेदन हुए हैं।

इसी प्रकार जो अभ्यर्थी आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड में आवेदन किए है और यह जानने के इच्छुक हैं कि इसमें कितने फार्म भरें गये है वो इस लेख में बने रहें, पूरा लेख ध्यान से पढ़ें। क्योंकि इसमें हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि RPSC 1st Grade Bharti 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है।

RPSC 1st Grade Bharti 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है | RPSC 1st Grade Bharti Total Form Fillup 2025

राजस्थान में 1st Grade शिक्षक भर्ती 2025 हेतु आयोग द्वारा विज्ञापन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया अगस्त माह से शुरू कर दी गई थी। जिसमें आनलाइन माध्यम से आवेदन 14 अगस्त 2025 से 12 सितंबर 2025 तक हुआ। इन तिथियों के बीच ही आवेदन करना अनिवार्य था इसके बाद आवेदन करने की प्रक्रिया बंद कर दी गई।

आइए जानते हैं कि RPSC 1st Grade Bharti 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है और किस विषय के लिए सबसे ज्यादा आवेदन हुए होंगे।

RPSC 1st Grade Bharti 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है :-

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रथम श्रेणी ( 1st Grade ) शिक्षक के 3225 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए आनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित कर आवेदन भी प्राप्त कर लिए गए हैं। इस भर्ती हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यह जानने के इच्छुक जरुर होंगे कि कुल मिलाकर आवेदन कितने किए गए हैं। अगर 2024 की भर्ती के अनुसार देखा जाए तो उसमें 2202 पदों के लिए लगभग 6 लाख फार्म भरें गये थे। इस बार पदों की संख्या भी अधिक है तो अनुमान है कि इस बार लगभग 8 लाख फार्म भरें गये होंगे।

हालांकि अभी आयोग द्वारा कुल आवेदन की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन जल्द ही आयोग द्वारा इसकी जानकारी दी जाएगी। जिससे एकदम कंफर्म हो जाएगा कि RPSC 1st Grade Bharti 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है।

राजस्थान प्रथम श्रेणी भर्ती में किस विषय के लिए सबसे ज्यादा फार्म भरें गये है :-

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर वैकेंसी में अलग अलग विषयों के अनुसार अलग-अलग पदो की संख्या निकाली गई है। सबसे ज्यादा पद हिंदी विषय के शिक्षकों के लिए निकाला गया है। इससे बिल्कुल साफ है कि हिंदी विषय के लिए सबसे ज्यादा फार्म भरें गये होंगे। हिंदी विषय के टीचर के लिए कुल 710 पद है जिसके लिए कम से कम दो लाख आवेदन जरुर हुए होंगे।

अन्य भी पढ़ें – UPSI Bharti 2025 के फार्म में संशोधन कैसे करें। UPSI Vacancy 2025 form correction |

नोट – सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वो राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे, ताकि कुल भरें गये फार्मों की सटीक संख्या के बारे में जैसे ही कोई नोटिस आए तो उसके बारे में तुरंत जानकारी हो जाए।

Leave a Comment