PET 2025 Safe Score | लेखपाल, VDO एवं अन्य वैकेंसी के लिए PET में कितना नम्बर लाना सही है

PET 2025 Safe Score : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( PET 2025 ) में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को ही आने वाली लेखपाल, भीडीओ, लोवर पीसीएस एवं अन्य आयोग द्वारा कराई जाने वाली भर्तियों में आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों के मन में एक सवाल आ रहा होगा कि PET 2025 में कितने नंबर लाना सेफ है। ऐसे अभ्यर्थियों को बताना चाहुंगा कि वो सही पोस्ट पर आए है क्योंकि आज के इस लेख में हम इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि PET 2025 Safe Score क्या रहने वाला है और किन – किन अभ्यर्थियों को वैकेंसी में फार्म भरने का मौका मिलेगा।

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 हेतु आनलाइन माध्यम से आवेदन करने हेतु 14 मई से 17 जून तक का समय दिया गया था। इसके बाद इसकी परीक्षा 6 एवं 7 सितंबर को दो – दो पालियों में सम्पन्न कराई गई है। इसकी आंसर-की भी अब जारी कर दी गई है और जिन अभ्यर्थियों को किसी प्रश्न में संदेह है वो उसके लिए तय तिथि के भीतर आब्जेक्शन भी कर सकते हैं।

PET 2025 Safe Score | लेखपाल में आवेदन करने हेतु पीईटी स्कोर

अब आइए विस्तार पूर्वक जानते हैं कि PET 2025 Safe Score क्या रहने वाला है और किन अभ्यर्थियों को आगे आने वाली भर्तियों में बैठने का मौका मिलेगा।

PET 2025 Safe Score :-

यूपीएसएसएससी द्वारा पीईटी 2025 की परीक्षा सम्पन्न कराई जा चुकी है जिसमें लगभग पंद्रह लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद उसकी आंसर-की भी जारी कर दी गई है जिससे परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपने सही और ग़लत प्रश्नों का मिलान कर सकते हैं और अपने स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं।

जो अभ्यर्थी अपना स्कोर आंसर-की के अनुसार चेक कर चुके हैं और यह जानना चाहते हैं कि उनका स्कोर आने वाली वैकेंसी में आवेदन करने के लिए प्रयाप्त है या नहीं तो उनको बताना चाहूंगा कि यदि स्कोर 60 नंबर से अधिक है तो वो बेझिझक आगे की वैकेंसी के लिए तैयारी शुरू कर दें। क्योंकि 60+ नंबर वाले अभ्यर्थियों को लगभग सभी भर्तियों में आवेदन करने का मौका मिल सकता है।

पीईटी 2025 परीक्षा से इस बार कई वैकेंसी आने की संभावना है, जैसे लेखपाल, भीडीओ, लोवर पीसीएस, जूनियर असिस्टेंट , जूनियर इंजीनियर एवं अन्य यूपीएसएसएससी द्वारा आने वाली भर्ती।

अन्य भी पढ़ें – GIC Lecturer में कुल कितने फार्म भरें गये है। UPPSC GIC Lecturer Total Form Fillup 2025 |

जिन अभ्यर्थियों का नंबर इससे कम है वो भी हार ना माने, क्योंकि किसी-किसी भर्ती में कम अंक या परसेंटाइल वाले अभ्यर्थी को भी फार्म भरने का अवसर दिया जाता है। कई ऐसी भी भर्तियां आती है जिसमें केवल पीईटी परीक्षा में सम्मिलित होना ही मांगा जाता है अर्थात पीईटी सार्टिफिकेट ही केवल आवश्यक होता है नंबर या पर्सेंटाइल से कोई मतलब नहीं होता है।

जो अभ्यर्थी अभी तक अपने प्रश्न का आंसर-की से मिलान नहीं कर पाए हैं वो आयोग की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने तिथि और शिफ्ट की आंसर-की डाउनलोड करके मिलान कर लें।

Leave a Comment