BPSC Special Teacher bharti 2025 : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बिहार में शिक्षक के क्षेत्र में एक अहम कदम उठाया गया है। बीपीएससी द्वारा विशेष विद्यालय शिक्षक के 7279 पदों हेतु विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इसके लिए आनलाइन आवेदन फार्म भी आनलाइन माध्यम से आमंत्रित कर दिए गए हैं। जो भी कंडीडेट योग्यता रखते हैं वो BPSC की आफिशियल बेवसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा BPSC Special Teacher bharti 2025 में कब से कब तक आवेदन कर सकते हैं, आयु सीमा क्या होनी चाहिए, योग्यता क्या होनी चाहिए, दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं या नहीं और आवेदन कैसे करना है इन सब की जानकारी आगे इसी लेख में मिल जाएगी।
BPSC Special Teacher bharti 2025 Details :
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा बिहार में स्पेशल स्कूल शिक्षक के 7279 पदों पर आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए हैं। इसमें आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 2 जुलाई 2025 है और अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 है। जो अभ्यर्थी शिक्षक बनने के इच्छुक हैं वो अपना फार्म भर सकते हैं
| आयोग | बिहार लोक सेवा आयोग |
| पद का नाम | विशेष विद्यालय शिक्षक |
| कुल पद | 7279 |
| आवेदन की तिथि | 02/07/2025 – 28/07/2025 |
| आफिशियल वेबसाइट | bpsc.bihar.gov.in |
आयु सीमा –
इस भर्ती में आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा नियमानुसार आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु में छूट भी मिलेगी।
योग्यता –
जो अभ्यर्थी डीईएलएड के साथ साथ भारतीय पुनर्वास परिषद का वैध सीआरआर नंबर धारित हो तथा बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा ( BSSTET ) 2023 पास हो। कक्षा 1 से 5 तक के लिए पेपर -I और 6 से 8 के लिए पेपर -II में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
अन्य राज्यों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं या नहीं –
बिहार के अलावा अन्य राज्य के कंडीडेट भी इसमें आवेदन कर सकते हैं इसके लिए बिहार का मूलनिवासी होना जरूरी नहीं है। लेकिन योग्यता होनी चाहिए और आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
अन्य भी पढ़ें – BPSSC Enforcement SI Vacancy 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है |
आवेदन कैसे करना है
BPSC Special Teacher bharti 2025 में आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स फालो करने होंगे।
- सबसे पहले बीपीएससी की आफिशियल बेवसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- जो अभ्यर्थी ओटीआर नहीं किए हैं वो अपना ओटीआर ( One Time Registration ) New Usew Registration पर जाकर कर लें।
- इसके बाद अपनी लागिन डिटेल्स से लागिन करके इस भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं।
- अपनी सभी डिटेल्स सही सही भरना है और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना है।
- इसके अलावा निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट कर देना है।
- और अपना एप्लिकेशन फार्म प्रिंट कर लेना है।
