UPSSSC PET 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है | UPSSSC PET Total Form fillup

UPSSSC PET 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 के लिए मई में आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए थे। जिसमें कक्षा 10वीं पास अभ्यर्थियों से लेकर उच्च योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते थे। जो अभ्यर्थी इसमें अपना आवेदन किए हुए हैं वो यह जरूर जानना चाह रहे होंगे कि इस बार UPSSSC PET 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है। ताकि वो परीक्षा में होने वाले कम्पटीशन लेवल का अनुमान लगा सके और उसी अनुसार अपनी तैयारी कर सके। आज़ के इस लेख में हम इसी विषय पर विस्तार से जानकारी देने वाले इसलिए पूरा लेख ध्यान से पढ़ें।

UPSSSC PET 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है | UPSSSC PET Total Form fillup 2025

UPSSSC PET 2025 का आवेदन 14 मई 2025 से प्रारंभ होकर 17 जून 2025 को खत्म होगा। इसके बाद 24 जून तक फार्म में हुई त्रुटि को सुधार सकेंगे। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन करते समय कुछ ग़लत जानकारी भर दिए हैं या फिर कोई ग़लत डाक्यूमेंट अपलोड हो गया है उसको निर्धारित तिथि के भीतर सही कर लें।

UPSSSC PET 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 हेतु इस साल लगभग 25 लाख फार्म भरें गये है। इस बार ज्यादा फार्म इसलिए भरें गये है क्योंकि 2024 में PET की परीक्षा नहीं कराई गई है और एक कारण यह भी है कि अब PET सार्टिफिकेट की वैधता तीन साल कर दी गई है। इसलिए भी ज्यादा संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 2025 -26 में कयी सारी भर्तियां भी आने वाली है जिसमें PET परीक्षा का स्कोर जरूरी होगा।

जो भी कंडीडेट आवेदन किए हैं वो इस अनुमानित फार्मों की संख्या को देखकर कम्पटीशन लेवल का अनुमान लगा लें और परीक्षा हेतु अपनी तैयारी बेहतरीन कर लें ताकि परीक्षा में अच्छा अंक स्कोर कर सके। जो आने वाली भर्तियों के लाभकारी साबित होगा।

अन्य भी पढ़ें – BPSC AE New Exam Date 2025 |

अभ्यर्थियों को जानकारी के लिए बता दूं कि यह बताई गई फार्मों की संख्या अनुमानित है तथा अभी तक यूपीएसएसएससी द्वारा कुल भरें गये फार्मों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। जैसे ही आफिशियल बेवसाइट पर इससे संबंधित कोई जानकारी आती है इस लेख में अपडेट कर दिया जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वो UPSSSC की आफिशियल बेवसाइट upsssc.gov.in पर नजर बनाए रखें ताकि इससे संबंधित कोई जानकारी आए तो जल्दी अपडेट मि सकें।

Leave a Comment