यूपी पुलिस परीक्षा से निगेटिव मार्किंग खत्म : उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा में बदलाव होने वाला है। यूपी पुलिस परीक्षा से निगेटिव मार्किंग हटाने हेतु विचार किया जा रहा है। इससे संबंधित एक नोटिस जारी की गई है। अभी तक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के गलत जबाब देने पर अतिरिक्त नंबर कट जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। यह नियम आने वाली भर्तियों की परीक्षा में लागू हो सकता है। इसके अलावा क्या बदलाव होने वाला है उसके बारे में आगे विस्तार से जानकारी मिलेगी।

आइए विस्तार से जानते हैं कि यूपी पुलिस परीक्षा से निगेटिव मार्किंग खत्म होने की क्या खबर है।
यूपी पुलिस परीक्षा से निगेटिव मार्किंग खत्म होने की खबर
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की अर्हता में बदलाव होने की बड़ी खबर सामने आई है। अब इस परीक्षा से निगेटिव मार्किंग को हटाने पर विचार किया जा रहा है और यह बहुत जल्द लागू भी हो सकता है। पहले यूपी पुलिस परीक्षा में कोई न्यूनतम अर्हकारी अंक निर्धारित नहीं किया गया था और निगेटिव मार्किंग भी लागू की गई थी जिससे अभ्यर्थियों के कम अंक या शून्य के करीब अंक या निगेटिव अंक लाकर भी चयनित होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में इसपर विचार किया जा रहा है कि न्यूनतम अंक निर्धारित किया जाए और निगेटिव मार्किंग खत्म की जाए।
यूपी पुलिस परीक्षा और उसके समकक्ष परीक्षाओं में अब न्यूनतम अर्हकारी अंक 30 प्रतिशत निर्धारित किया जाएगा और निगेटिव मार्किंग हटाई जाएगी हालांकि अभी इस पर विचार किया जा रहा है और लागू भी किया जा सकता है। जब यह नियम लागू हो जाएगा तो अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाने आवश्यक होंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि केवल सक्षम और मेधावी अभ्यर्थियों का चयन होगा।
अन्य भी पढ़ें – यूपी नई शिक्षक भर्ती अपडेट, आयोग ने क्या जानकारी दी |
अभी तक की यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षाओं में 1/4 की निगेटिव मार्किंग का नियम था। जिसमें यदि कोई अभ्यर्थी एक प्रश्न सही और एक प्रश्न गलत करता था तब उसे गलत प्रश्न का तो कोई अंक मिलता ही नहीं था साथ ही सही प्रश्न के अंक में से 0.25 अंक अतिरिक्त काट लिए जाते थे। मतलब अगर एक प्रश्न के लिए एक अंक मिलता था तो यदि कोई अभ्यर्थी एक प्रश्न सही करता था और चार प्रश्न गलत करता था तो उसे कुल शून्य अंक मिलता था। निगेटिव मार्किंग हटने से गलत हुए प्रश्नों के लिए अतिरिक्त अंक नहीं कटेंगे।
जैसे ही इस नियम पर विचार हो जाएगा तब भर्ती बोर्ड द्वारा आफिशियल बेवसाइट पर जानकारी दे दी जाएगी और अभ्यर्थी आफिशियल बेवसाइट uppbpb.gov.in को विजिट करके पूरी जानकारी ले सकेंगे।
नोट – अभ्यर्थियों को जानकारी के लिए बता दें कि अभी यूपी पुलिस परीक्षा से निगेटिव मार्किंग खत्म करने पर विचार किया जा रहा ना की लागू हो चुकी है। भविष्य में यह लागू किया जा सकता है।
