PM Kishan Samman Nidhi : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है क्योंकि 20वीं किस्त का पैसा जारी होने वाला है। इस किस्त का पैसा केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो इस किस्त की पात्रता रखते हैं। वो कौन सी पात्रता है और किन किसानों को मिलेगा पैसा इसकी विस्तृत जानकारी आगे इसी लेख में मिल जाएगी।

अभी तक इस योजना के तहत 19 किस्तों के पैसे किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं। एक किस्त में कुल 2000 रुपए दिए जाते हैं। जो किसान इसके लिए आवेदन किए थे उन्हें इसका लाभ मिल रहा है। अब बारी है PM Kishan Samman Nidhi Yojana 20th Installment की जों कब तक जारी हो सकती है।
PM Kishan Samman Nidhi Yojana 20th Installment
पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों को सम्मान देने के लिए शुरू की गई थी। जिसमें 2000 रुपए की तीन किस्त हर साल किसानों को दी जाती है। इस प्रकार एक साल में कुल 6000 रुपए एक किसान को सम्मान के तौर पर दिया जाता है।
अब बात कर लें इस योजना की 20वीं किस्त की जिसका इंतजार किसान बेसब्री से कर रहे हैं। यह किस्त जून महीने में ही जारी होने का अनुमान है। जून महीने में कभी भी किसानों के खाते में पैसे भेजे जा सकते हैं। लेकिन इस बार केवल उन्हीं किसानों को पैसा दिया जाएगा जो इस किस्त की पात्रता रखते हैं। वह पात्रता क्या है आइए जानते हैं।
किन किसानों को मिलेगा 20वीं किस्त का पैसा
जिन किसानों के पास खतौनी या भूमि के सारे कागजात है और वो अपना केवाईसी करवा चुके हैं। इसके साथ-साथ फार्मर रजिस्ट्री भी होना जरूरी है। जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाई है वो जल्द से जल्द करवा लें नहीं तो इस योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे।
किन किसानों को नहीं मिलेगा 20वीं किस्त का पैसा
ऐसे किसान जिनके पास अपनी खतौनी से सम्बंधित सभी कागजात नहीं है या जिन्होंने अभी तक फार्मर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है या जिन्होंने केवाईसी नहीं करवाई है वो इस किस्त के पैसे से वंचित रह जाएंगे।
किसान इस समय फार्मर रजिस्ट्रेशन और केवाईसी कैसे कर सकते हैं उसके बारे में आइए विस्तार से जान लेते हैं।
अन्य भी पढ़ें – Free Laptop Yojana 2025 : 10वीं और 12वीं कक्षा में 75% अंक लाने वाले छात्रों को फ्री लैपटॉप मिलेगा |
फार्मर रजिस्ट्री और केवाईसी कैसे करें
PM Kishan Samman Nidhi Yojana का लाभ पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री और केवाईसी कराना बहुत ही जरूरी है। किसान इन स्टेप्स को फालो करके अपना रजिस्ट्रेशन और केवाईसी कर सकते हैं।
- सबसे पहले पीएम किसान की आफिशियल बेवसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर New Former Registration और E-Kyc का आप्शन दिखेगा उस पर जाकर अपना नया रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और पहले से रजिस्टर किसान अपनी केवाईसी कर सकते हैं।
- E-KYC वाले आप्शन पर क्लिक करने के बाद आधार नंबर मांगेगा उसको भरकर सबमिट करेंगे तो रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगी उसे भरकर पुनः सबमिट करेंगे तो केवाईसी हेतु फार्म खुल जाएगा।
- अब आपको अपनी केवाईसी कर लेनी है।
- इसी प्रकार फार्मर रजिस्ट्री के लिए इसकी आफिशियल बेवसाइट पर जाएं और अपनी डिटेल्स भरकर फार्मर रजिस्ट्री कर लें।
