BTSC Bihar Staff Nurse 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है | BTSC Staff Nurse Total Form fillup 2025

BTSC Bihar Staff Nurse 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है : बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन द्वारा बिहार में स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती हेतु आनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित किया गया हैं। जिसमें हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि इस भर्ती में कुल कितने फार्म भरें गये, जिससे वो परीक्षा में कम्पटीशन का अनुमान लगा सके। आज के इस लेख में हम इसी के बारे में जानकारी देने वाले है कि BTSC Bihar Staff Nurse 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है। इसकी विस्तृत जानकारी पाने के लिए पूरा लेख अंत तक जरुर पढ़े।

BTSC Bihar Staff Nurse 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है | BTSC Bihar Staff Nurse Total Form fillup 2025

BTSC Bihar Staff Nurse Vacancy 2025 में आवेदन करने हेतु 25/04/2025 से 16/06/2025 तक का समय दिया गया। जिसमें आवेदन करने के लिए बीएससी नर्सिंग या नर्सिंग में डिप्लोमा योग्यता मांगी गई थी तथा इसके साथ साथ स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए।

BTSC Bihar Staff Nurse 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है

बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा स्टाफ नर्स के 11389 पदों पर भर्ती हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिसके लिए आवेदन आनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती में हजारों की संख्या में आवेदन किए हैं। आवेदन कर चुके अभ्यर्थी यह जानने के इच्छुक होंगे कि BTSC Bihar Staff Nurse 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है, तो उनकी जानकारी के लिए बता दूं कि बिहार स्टाफ नर्स के लिए लगभग 80 हजार फार्म भरें जा चुके हैं। इस प्रकार एक सीट के लिए लगभग 7 से 8 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लिखित परीक्षा में कितना कम्पटीशन रहने वाला है।

हालांकि बीटीएससी द्वारा अभी तक कुल भरें गये फार्मों की संख्या के बारे में कोई आफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है। इसलिए अभी केवल अनुमान लगाया जा सकता है ना कि सटीक कुल फार्मों की संख्या के बारे में बताया जा सकता है। जैसे ही कुल भरें गये फार्मों की संख्या के सम्बन्ध में कोई आफिशियल नोटिस जारी होती है उसे इस लेख में अपडेट कर दिया जाएगा।

BTSC Staff Nurse 2025 के लिए आवेदन कर चुके और लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी इस अनुमानित कुल फार्मों की संख्या के अनुसार अनुमान लगा लें कि इस भर्ती में एक पद हेतु कितना कम्पटीशन रहने वाला है। जिससे अपनी तैयारी उसी अनुसार शुरू कर दें ताकि परीक्षा के समय तक अच्छी तैयारी हो चुकी रहे और परीक्षा में अच्छा अंक स्कोर कर सके।

अन्य भी पढ़ें – SSC GD Result 2025 इस दिन हो सकता है जारी, पढ़ें पूरी खबर |

नोट – इस लेख में BTSC Bihar Staff Nurse 2025 में कुल कितने फार्म भरें गये है, से सम्बंधित दिया गया डाटा अनुमानित है यह केवल एक अनुमान लगाया गया है। इसे एकदम सटीक डाटा ना माने। सटीक डाटा की जानकारी बीटीएससी द्वारा मिलने के बाद इस लेख में अपडेट कर दिया जाएगा और अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वो भर्ती आयोग की आफिशियल बेवसाइट btsc.bihar.gov.in पर नजर बनाए रखें।

Leave a Comment