UPRVUNL Apprenticeship Vacancy 2025 : यूपी बिजली विभाग में ITI वालों के लिए अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा मौका

UPRVUNL Apprenticeship Vacancy 2025 : आईटीआई पास छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा मौका आया है। जो भी छात्र इच्छुक हो वो अपना आवेदन कर सकते हैं और एक साल की अप्रेंटिसशिप करके हर महीने पैसा के साथ साथ सार्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं।

UPRVUNL Apprenticeship Vacancy 2025 | Power plant Apprenticeship Vacancy 2025

UPRVUNL Apprenticeship Vacancy 2025 में कहा से आवेदन करना है और कैसे करना है इसकी जानकारी आगे इसी लेख में दी गई है।

UPRVUNL Apprenticeship Vacancy 2025

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के हरदुआगंज थर्मल पावर प्लांट अलीगढ़ में आईटीआई पास छात्रों के लिए अप्रेंटिसशिप करने की वैकेंसी निकाली गई है। जो छात्र इलेक्ट्रीशियन, फिटर और इन्सटूमेंट मैकेनिक ट्रेड से आईटीआई पास किए हैं और सार्टिफिकेट रखे हुए हैं वो आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने हेतु 05/06/2025 से 04/07/2025 तक का समय दिया गया है। इस एक महीने के अंदर अपना आवेदन फार्म जरुर भर दें।

विभाग उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
पावर प्लांट हरदुआगंज थर्मल पावर प्लांट
पदअप्रेंटिसशिप
आवेदन की तिथि 05/06/2025 – 04/07/2025
आवेदन हेतु आफिशियल बेवसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in

Vacancy Details

ट्रेडकुल पद
इलेक्ट्रीशियन10
फिटर10
इंस्टूमेंट मैकेनिक06

आवेदन करने हेतु योग्यता एवं मिलने वाला वेतनमान

इस अप्रेंटिसशिप भर्ती में आवेदन करने के लिए छात्र हाईस्कूल एवं किसी केन्द्रीय या राज्य सरकार या प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से आईटीआई कोर्स किया होना चाहिए। अप्रेंटिसशिप करने के सिलेक्ट किए गए छात्रों को हर महीने 8 हजार तक का वेतनमान भी दिया जा सकता है। इसके बाद एक साल कम्पलीट होने पर सार्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

अन्य भी पढ़ें – JAC Class 12th arts Result 2025 Out, ऐसे करें चेक एवं डाउनलोड |

UPRVUNL Apprenticeship Vacancy 2025 में आवेदन कैसे करें

इसमें आवेदन करने के लिए छात्र को अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पोर्टल की आफिशियल बेवसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है। फिर लागिन करके इस अप्रेंटिसशिप भर्ती में आवेदन कर देना है।

नोट – जो छात्र UPRVUNL Apprenticeship Vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते हैं वो पहले अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पोर्टल या हरदुआगंज थर्मल पावर प्लांट के HRD डिवीजन के अधिशासी अभियंता आफिस में जाकर इसमें आवेदन करने हेतु योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस और आवेदन फार्म के बारे में जानकारी जरुर लें।

2 thoughts on “UPRVUNL Apprenticeship Vacancy 2025 : यूपी बिजली विभाग में ITI वालों के लिए अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा मौका”

Leave a Comment