JAC 12th arts Result 2025 : झारखंड बोर्ड के कक्षा 12वीं आर्ट का रिजल्ट हुआ जारी ऐसे करें चेक एवं डाउनलोड

JAC 12th arts Result 2025 : झारखंड बोर्ड के 12वीं कक्षा आर्ट स्ट्रीम का रिजल्ट 5 जून को जारी कर दिया गया है जो भी छात्र 12वीं की परीक्षा दिए थे वो JAC ( Jharkhand Academic Council ) की आफिशियल बेवसाइट Jacresults.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए अन्य माध्यम भी दिए गए हैं छात्र डिजिलाकर या एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

JAC 12th arts Result 2025 कैसे डाउनलोड करें

रिजल्ट चेक करने के लिए क्या क्या जानकारी आवश्यक है और रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं इसके बारे में आगे इसी लेख में विस्तृत जानकारी दी गई है।

JAC 12th arts Result 2025

झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आर्ट स्ट्रीम के 12वीं कक्षा का रिजल्ट अपनी आफिशियल बेवसाइट पर आज यानि 5 जून 2025 को दोपहर 2 बजे जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 227222 छात्र सम्मिलित हुए थे जिनमें से 217273 छात्र पास हुए हैं। मतलब 95.62 प्रतिशत छात्र इस वर्ष पास हुए हैं। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट रिजल्ट कर सकते हैं।

बोर्ड Jharkhand Board
रिजल्ट का नामJAC Class 12th Result 2025
परीक्षा में सम्मिलित कुल छात्र227222
कुल पास छात्र217273
रिजल्ट हेतु आफिशियल बेवसाइट jacresults.com

JAC 12th arts Result 2025 कैसे चेक एवं डाउनलोड करें

JAC Class 12th Result 2025 देखने के लिए निम्न स्टेप्स फालो करने होंगे।

  • सबसे पहले JAC की आफिशियल बेवसाइट jacresults.com पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर JAC Class 12th Result 2025 का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा उसमे अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर सबमिट करें।
  • अब आपका रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा। इसे सेव कर लें एवं प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

अन्य भी पढ़ें – क्या एमपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दोबारा होगी |

इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट Digilocker और SMS के द्वारा भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यदि JAC की वेबसाइट नहीं खुल रही है तो छात्र इन दो माध्यमों से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment