फ्री बोरिंग योजना 2025 : ऐसे किसान जिन्हें अपने खेतों की सिंचाई करने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है उनके लिए लघु सिंचाई विभाग द्वारा फ्री बोरिंग योजना को लाया गया है। जिससे वो आराम से अपने खेतों में फसल की सिंचाई कर पाएंगे और अच्छी फसल उगा पाएंगे। इस वर्ष यानि 2025-26 में महाराजगंज जिले के लगभग 3700 किसानों को फ्री बोरिंग योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए कुछ पात्रता है जिसे रखना जरूरी है।

फ्री बोरिंग योजना 2025 क्या है?
फ्री बोरिंग योजना एक ऐसी योजना है जो किसानों की सिंचाई समस्या को दूर करने के लिए लघु सिंचाई विभाग द्वारा शुरू की गई है। इसके तहत किसानों को बोरिंग कराने में सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के अन्तर्गत यूपी के महाराजगंज जिले के 3700 किसानों बोरिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसमें 2300 सामान्य वर्ग के किसान और 1400 अनुसूचित वर्ग के किसान सम्मिलित हैं।
Free Boring Yojana हेतु पात्रता
- इस योजना का लाभ पाने के लिए कम से कम 50 डिसमिल जमीन और अधिकतम 2.5 एकड़ जमीन होनी चाहिए।
- किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ ले रहा हो या किसान पारदर्शी पोर्टल पर पंजीकृत होना चाहिए।
- किसी अन्य सिंचाई योजना का लाभ प्राप्त ना कर रहा हो या किया हो।
फ्री बोरिंग योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करने से पहले निम्न दस्तावेज तैयार कर लें।
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- खेत से सम्बंधित कागजात
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक
- अन्य
फ्री बोरिंग योजना 2025 हेतु आवेदन कैसे करें
फ्री बोरिंग योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले लघु सिंचाई विभाग की आफिशियल बेवसाइट minorirrigationup.gov.in पर जाकर फार्म डाउनलोड कर लें। इसके बाद इसे भरकर, आवश्यक दस्तावेज को साथ में लगाकर सम्बंधित ब्लाक या विकास भवन स्थित लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय में जमा कर दें। फिर इसकी जांच होगी और सब सही पाए जाने पर बोरिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।
अन्य भी पढ़ें – SBI Youth India Program क्या है जिसके तहत युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है |
नोट – इस लेख में दी गई जानकारी केवल नालेज पर्पज के लिए है। इस योजना का लाभ महाराजगंज जिले में दिया जा रहा है आप लघु सिंचाई विभाग की आफिशियल बेवसाइट पर जाकर अपने जिले के बारे में जान सकते हैं। इस योजना के लिए एक बार सम्बंधित विभाग से जानकारी जरुर लें।
